Delhi Winters | देश की राजधानी में ठंड से मर जाता है हिंदुस्तानी

2019-01-17 7

क्या आपने कभी सुना है कि अमेरिका में किसी शख्स की भूख से जान चली गई या फिर अमेरिका का कोई नागरिक सर्दी से मर गया। लेकिन हमारे देश की कड़वी हकीकत आज हम आपके सामने रखने जा रहे हैँ। दिल्ली में 14 दिनों में 96 लोग सर्दी से मर चुके हैं। ये हाल देश की राजधानी का है। उधर अमेरिका के कई इलाकों में तापमान माइनस 51 डिग्री तक चल रहा है लेकिन वहां से ऐसी कोई खबर आखिर क्यों नहीं आती. क्या ये सवाल सरकारों से नहीं पूछा जाना चाहिये?